Thursday, July 10, 2008
मादाम खुश हुईं
अब से कुछ देर पहले सीपीआई नेता एबी बर्धन ने कहा है कि अगर कांग्रेस मनमोहन सिंह अगले प्रधानमंत्री के तौर पर न पेश करे। यानी किसी और को प्रधानमंत्री पद की कुर्सी दे तो, वो लोकसभा चुनावों के बाद फिर से कांग्रेस के साथ गठजोड़ बना सकती है। दरअसल लेफ्ट ने बर्धन का ये बयान सुनने के बाद सबसे ज्यादा खुश कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ही होंगी। क्यों खुद ही पढ़ लीजिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
खुश तो होना ही था।
-----------
SBAI TSALIIM
सही कहा आपने।
( Treasurer-S. T. )
Post a Comment